गुरुत्वाकर्षण की वजह से उत्पन्न होने वाले त्वरण का मान ……………पर निर्भर नहीं होता है। (a) गुरुत्वाकर्षण ‘G’ का स्थिरांक (b) नीचे गिरने वाली वस्तु का द्रव्यमान ‘m’ (c) पृथ्वी की त्रिज्या ‘R’ (d) पृथ्वी का द्रव्यमान ‘M’
B. नीचे गिरने वाली वस्तु का द्रव्यमान 'm' (c) पर यानी कि, गुरुत्व वह आकर्षण बल है, जिससे पृथ्वी किसी वस्तु को अपने केंद्र की ओर खींचती है. इस बल के कारण जो त्वरण उत्पन्न होती है, उसे गुरुत्व जनित त्वरण (g) कहते हैं, जिनका मान 9.8 m/s^2 होता है. गुरुत्व जनित त्वरण (g) वस्तु के रूप, आकार, द्रव्यमान आदि पर निर्भर नहीं करता है