user image

Deepika Deepika

Ssc & Railways
General Awareness
2 years ago

कौन-सा धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी (एम्फोटेरिक) ऑक्साइड है ? (a) आयरन (b) एल्युमीनियम (c) सोडियम (d) पोटैशियम

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

B ऐलुमिनियम एल्युमिनियम का धातु ऑक्साइड एक उभयधर्मी ऑक्साइड है। धातु ऑक्साइड जो अम्ल और क्षार दोनों के साथ क्रिया करके लवण और जल बनाते हैं, उभयधर्मी ऑक्साइड कहलाते हैं। कई धातुएं (जैसे जस्ता, टिन, सीसा, एल्यूमीनियम और बेरिलियम) उभयधर्मी ऑक्साइड या हाइड्रॉक्साइड बनाती हैं। उभयधर्म ऑक्साइड की ऑक्सीकरण अवस्था पर निर्भर करता है। Al2O3 उभयधर्मी ऑक्साइड का एक उदाहरण है। उभयधर्मी ऑक्साइड में लेड (II) ऑक्साइड, और जिंक (II) ऑक्साइड, कई अन्य शामिल हैं।

Recent Doubts

Close [x]