किसी तत्व का परमाणु भार ज्ञात करने के लिए, निम्नलिखित में से किसके साथ उस तत्व के परमाणु भार की तुलना की जाती है ? [RRB NTPC 2016] (a) ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन (c) हाइड्रोजन (d) कार्बन
D. carbon इसे सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान भी कहा जाता है, जो किसी रासायनिक पदार्थ के परमाणुओं के कुल भार के मानदंड का अनुपात है। परमाणु द्रव्यमान की सामान्य इकाई 1961 से कार्बन -12 समस्थानिक के परमाणु द्रव्यमान का एक-बारहवां भाग है। परमाणु भार को परमाणु द्रव्यमान (संक्षिप्त रूप एएमयू) की इकाइयों में मापा जाता है, जिसे डाल्टन भी कहा जाता है।
सही उत्तर कार्बन है । परमाणु भार: इसे सापेक्ष परमाणु द्रव्यमान भी कहा जाता है, जो किसी रासायनिक पदार्थ के परमाणुओं के कुल भार के मानदंड का अनुपात है।