वानर राज सुग्रीव की पत्नी का क्या नाम था ?
राजा बाली इंद्र के पुत्र थे और सुग्रीव सूर्य पुत्र थे उन दोनों की मां का नाम अरुण देवता था. सुग्रीव और बाली भाई भाई थे उसमें बाली बड़ा भाई था और सुग्रीव छोटा भाई था बाली की पत्नी का नाम तारा था और उसके पुत्र का नाम अंगद था जबकि सुग्रीव की पत्नी का नाम रुमा था.
सुग्रीव की पत्नी का नाम रूमा था तो बाली की पत्नी वानर वैद्यराज सुषेण की पुत्री तारा थी। तारा एक अप्सरा थी। बाली का एक पुत्र था जिसका नाम अंगद था।