वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम को वन मे किसने जूठे बैर खिलाए थे ?
भगवान राम जब वनवास में थे. उनकी मुलाकात शबरी से हुई.कंद-मूल तो उन्होंने राम जी को दिए, लेकिन बेर खट्टे ना हो इस डर से उन्हें देने का साहस नहीं कर पाईं. अपने भगवान को मीठे बेर खिलाने के लिए उन्होंने उन्हें चखना शुरू किया. अच्छे और मीठे बेरों को राम जी को देने लगी और खट्टे बेरों को फेंकने लगी. भगवान राम शबरी की इस भक्ति को देख मोहित हो गए.
Sabri mata na
Sabri
savri