जब श्रीराम ने माता सीता का त्याग कर दिया, तब वे किस ऋषि के आश्रम मे रही थी ?
राम ने वंश को कलंक से बचाने के लिए लक्ष्मण से कहा कि वे सीता को तपोवन में छोड़ आएं। हालांकि कुछ जगह उल्लेख है कि श्रीराम का सम्मान उनकी प्रजा के बीच बना रहे इसके लिए उन्होंने अयोध्या का महल छोड़ दिया और वन में जाकर वे वाल्मीकि आश्रम में रहने लगीं।
valmiki
तथास्थु तुम एक दिन जरुर वनवास जाओगे
valmiki ashram