निम्नलिखित में से कौन-सी नदी का उद्गम भारत में नहीं है? [UP TET. 2011] (a) कावेरी (b) नर्मदा (c) ब्रह्मपुत्र (d) गंगा
C. ब्रह्मपुत्र एक नदी है। यह तिब्बत, भारत तथा बांग्लादेश से होकर बहती है। ब्रह्मपुत्र का उद्गम हिमालय के उत्तर में तिब्बत के पुरंग जिले में स्थित मानसरोवर झील के निकट होता है, जहाँ इसे यरलुङ त्सङ्पो कहा जाता है। तिब्बत में बहते हुए यह नदी भारत के अरुणांचल प्रदेश राज्य में प्रवेश करती है