निम्नलिखित में से कौन-सी नदी ज्वारनदमुख का निर्माण करती है ? (a) राप्ती (b) महानदी (c) नर्मदा (d) स्वर्णरेखा
प्रायद्वीपीय भारत के पठार की जो नदियां जो अपनी जल राशि अरब सागर में गिराती है वे सभी डेल्टा के स्थान पर एश्चुरी अर्थात् ज्वारनदमुख का निर्माण करती है l इनमे प्रमुख है - नर्मदा - ये नदी अमरकंटक के पहाड़ी से निकल कर भडौच के पास ज्वारनदमुख बनाती है l ताप्ती - ये महादेव पहाड़ी (multai) से निकल कर सूरत के ज्वारनदमुख बनाती है l इसके अतिरिक्त गोवा मे मांडवी, जुआरी नदियां केरला मे पेरियार तथा भरत पूजा नदियां प्रमुख है जो ज्वारनदमुख बनाती है l