निम्नलिखित नदी युग्मों में से कौन ज्वारनदमुख का निर्माण करती है? (a) नर्मदा एवं तापी (b) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र (c) कृष्णा एवं कावेरी (d) कृष्णा एवं गोदावरी
प्रायद्वीपीय भारत के पठार की जो नदियां जो अपनी जल राशि अरब सागर में गिराती है वे सभी डेल्टा के स्थान पर एश्चुरी अर्थात् ज्वारनदमुख का निर्माण करती है l इनमे प्रमुख है - नर्मदा - ये नदी अमरकंटक के पहाड़ी से निकल कर भडौच के पास ज्वारनदमुख बनाती है l ताप्ती - ये महादेव पहाड़ी (multai) से निकल कर सूरत के ज्वारनदमुख बनाती है l