इनमें से कौन-सी नदी कच्छ के रण में समाहित होती है ? [BSSC, 2014] (a) साबरमती (b) लूनी (c) बेतवा (d) इनमें से कोई नहीं
option B. लूनी नदी भारत के राजस्थान और गुजरात राज्यों में बहने वाली एक नदी है। यह [[अरावली] पर्वत के निकट अजमेर जिले के नाग पहाड़ से उत्पन्न होकर दक्षिण पश्चिम क्षेत्र में नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर राजस्थान में 330 किलोमीटर प्रवाहित होते हुए, गुजरात में कच्छ के रण में जाकर मिलती है।