भारत में सबसे बड़ा नदी मुख किस नदी के मुख पर है?
भारत का सबसे बड़ा ज्वारनदमुख हुगली नदी के मुहाने पर स्थित है। हुगली एक काफी गहरी, एक सबसे बड़ी गहराई है, इसकी औसत गहराई 108 फीट (32 मीटर) और अधिकतम गहराई है 381 फीट (117 मीटर) है। नदी का वह ज्वारीय मुहाना जहाँ मीठे (ताजे) व खारे जल का सम्मिलन होता है। ज्वारनदमुख या एश्चुअरी कहलाता है। वास्तव में ज्वार नदमुख (एश्चुअरी) समुद्री व नदीय वातावरणों का मिश्रण होता है, जिसमें एक या अधिक नदियाँ व झरने आकर विलय होते हैं और जो दूसरे अंत से खुले सागर से जुड़ा होता है; जैसे- नर्मदा व ताप्ती नदी का ज्वारनदमुख, मैकेंजी नदी का ज्वारनदमुख व ओब व सीन नदी का ज्वारनदमुख आदि