निम्नलिखित में से कौन पश्चिम बंगाल के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले मुख्यमंत्री हैं ? [A] ममता बनर्जी [B] ज्योति बसु [C] प्रफुल्ल चंद्र घोष [D] अजय कुमार मुखर्जी
ज्योति बसु (बंगला : জ্যোতি বসু) (८ जुलाई १९१४ - १७ जनवरी २०१०) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जानेमाने राजनेता थे। वे सन् १९७७ से लेकर २००० तक पश्चिम बंगाल राज्य के मुख्यमंत्री रहकर भारत के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री बने रहने का कीर्तिमान स्थापित किए