निम्नलिखित में से कौन-सा छतीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में स्थित है ? A.राजाजी राष्ट्रीय उद्यान B.इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान C.बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान D.बालफ्राकस राष्ट्रीय उद्यान
सही उत्तर इंद्रावती नेशनल पार्क है। Key Points बस्तर छत्तीसगढ़ राज्य का एक जिला है। बस्तर जिले का मुख्यालय और बस्तर संभाग जगदलपुर है। यह खूबसूरत जंगलों और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है, क्योंकि इसे राज्य की सांस्कृतिक राजधानी कहा जाता है। बस्तर की आबादी में 70 प्रतिशत आदिवासी समुदाय हैं, जैसे गोंड, मारिया, मुरिया, भतरा, हलबा, ध्रुव समुदाय।