सामाजिक समस्याओं के संबंध में राजा राममोहन राय का विचारः ?
सामाजिक जीवन में उन्होंने बाल विवाह, बहुविवाह, समुद्री यात्रा निषेध का विरोध किया तथा विधवा विवाह और स्त्री शिक्षा का समर्थन किया। इससे स्पष्ट होता है कि राजा राममोहन राय एक प्रभावशाली समाज सुधारक थे। उन्होंने इस कार्य के लिए ब्रह्म समाज की स्थापना की तथा तत्कालीन समाज में प्रचलित कुरीतियों तथा रूढ़ियों का विरोध किया।