पेशवाओं के अधीन मराठा सरकार का स्वरूप किस प्रकार का था ?
प्रारंभ में पेशवा छत्रपति शिवाजी की अष्ट प्रधान समिति अर्थात् आठ मंत्रियों का एक समूह का एक सदस्य होता था. बालाजी विश्वनाथ ने अपनी अद्भुत योग्यताओं एवं राजमर्मज्ञता से इस पद को परम शक्तिशाली बनाया. उन्होंने इस पद को अपने वश में वंशानुगत बनाया. उनके पुत्र बाजीराव प्रथम ने इस पद को मराठा प्रशासन में सर्वोच्च बना दिया