"हंटर कमीशन " ने किसके विकास पर विशेष बल दिया था ?
हंटर कमीशन ने प्राथमिक शिक्षा के विकास पर विशेष बल दिया था। 1882 ई. में लॉर्ड रिपन ने सर विलियम हंटर के नेतृत्व में 1854 ई. के बाद शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास के अध्ययन के लिए 'हंटर शिक्षा आयोग' का गठन किया था। आयोग ने भारतीय प्राथमिक अथवा उच्चतर शिक्षा एवं शिक्षण संस्थाओं के विकास के संबंध में सिफारिश की। इसने संस्थाओं को सहयोग राशि बढ़ाने एवं स्थानीय भाषाओं में शिक्षा देने की सलाह दी।.