कौन सा महाकाव्य पहले हुआ माना जाता है – महाभारत या रामायण?
भगवान श्री राम का अवतार त्रेता युग में हुआ था और भगवान श्रीकृष्ण का अवतार द्वापर युग में हुआ था , बाल्मिक रामायण की रचना बाल्मिक जी ने त्रेता युग में किया था और श्री वेदव्यास जी ने महाभारत की रचना द्वापर युग में किया था । दोनों महाकाव्यों की तुलना करते हैं, तो हम अनुमान कर सकते हैं कि रामायण महाभारत से पहले लिखा गया।