निम्न में से कौन-सा दोनों बहिःस्रावी ग्रंथि और अंतःस्रावी ग्रंथि के रूप में व्यवहार नहीं करता? (a) पीयूष (b) अग्न्याशय (c) वृषण (d) अंडाशय
उत्तर-(a) व्याख्या:- पीयूष ग्रंथि, शरीर की सबसे छोटी अंत:स्रावी ग्रंथि है तथा इस ग्रंथि के हॉर्मोन अन्य अंतःस्रावी ग्रंथियों को नियंत्रित करते हैं। | अतः इसे 'मास्टर ग्रंथि' भी कहते हैं जबकि अग्न्याशय, वृषण तथा अंडाशय मिश्रित ग्रंथियां (बहि सावी तथा अंतःस्रावी दोनों के रूप में व्यवहार) हैं।