user image

Deepika Deepika

Ssc & Railways
General Awareness
2 years ago

निम्नलिखित में से कौन-सा लार (Saliva) का लाभ नहीं है? (a) यह निगलने में मदद करती है (b) यह शरीर में RBC की वृद्धि करती है (c) यह मुख तथा दांतों को साफ रखती है (d) यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है

user image

Abhishek Mishra

2 years ago

उत्तर-(b) व्याख्या:- लार हल्की अम्लीय (pH 6.8) होती है। यह ला -ग्रंथियों से निकलती है। इसमें लगभग 99.5% जल होता है। शेष भाग में जल में घुले कई प्रकार के विलेय पदार्थ होते हैं। इन पदार्थों में कुछ आयन (Na',K.CI) तथा एन्जाइम होते हैं। लार खाद्य पदार्थ को निगलने में मदद करती है, मुख तथा दांतों को साफ रखती है। यह होठों तथा जिह्वा की गति को अनुकूल बनाकर बोलने में मदद करती है।

Recent Doubts

Close [x]