किस हाई कोर्ट ने फैसला सुनाया कि हिजाब पहनना मुस्लिमों का जरूरी हिस्सा नहीं है
कर्नाटक हाईकोर्ट ने हाल ही में हिजाब को लेकर अपना फैसला सुनाया था. इसमें कोर्ट ने साफ कहा था कि स्कूल में छात्राएं स्कूल की यूनिफ़ॉर्म पहनने से इनकार नहीं कर सकती हैं. साथ ही कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है. इसके बाद विरोध का लगातार जारी है. अब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने घोषणा की है कि वह कर्नाटक उच्च न्यायालय हिजाब के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.