निम्न में से किस कशेरुकी में बही कंकाल नहीं होता? (a) एम्फिबिया (उभयचर) (b) मैमेलिया (स्तनी-वर्ग) (c) एवीज (पक्षी-वर्ग) (d) कॉन्ड्रिक्थीज
उत्तर-(a) व्याख्या:- बहि:कंकाल वे रचनाएं होती हैं जो त्वचा की बाहरी सतह पर स्थित रहती हैं और इसी को सुदृढ़ बनाने का काम करती है। जैसे-मछलियों एवं सरीसृपों की शल्क, पक्षियों एवं स्तनियों के पंजे इत्यादि। ऐम्फिबिया (उभयचर) प्राणी में बहिःकंकाल नहीं होता है। ______________________________________________