अकल दाढ़ :- (a) पहली दाढ़ होती है (b) दूसरी दाढ़ होती है (c) तीसरी दाढ़ होती है (d) चौथी दाढ़ होती है
C. अक्ल दाढ़ मुंह के पीछे तीसरी दाढ़ होती है, जिन्हें बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलती। ऐसे में तेज दर्द होता है। अक्ल दाढ़ को निकलवाना आसान नहीं है, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखते हुए इस समस्या से हल्की राहत पाई जा सकती है। जब कभी दांतों में बहुत अहसनीय दर्द हो, तो लोग कहते हैं कि अक्ल दाढ़ आ रही है।