रोग प्रतिकारकों को उत्पन्न करने वाला सेल कौन-सा है। (a) रेड ब्लड सेल (b) न्यूट्रोफिल (c) लिम्फोसाइट (d) प्लेटलेट्स
C.लिम्फोसाइट कणिकाविहीन श्वेत रुधिराणु होती हैं। यह श्वेत रुधिराणुओं की कुल संख्या का 20% से 30% होती हैं। यह दो प्रकार का होता है, B-लिम्फोसाइट व T-लिम्फोसाइट जिसमें B- लिम्फोसाइट प्रतिरक्षी प्रोटीन बनाता है। एचआईवी विषाणु लिम्फोसाइट को नष्ट कर प्रतिरक्षा तंत्र को कमजोर कर देते हैं।