वयस्क पुरुष में RBC की सामान्य संख्या होती है ? (a) 5.5 मिलियन (b) 5.0 मिलियन (c) 4.5 मिलियन (d) 4.0 मिलियन
वयस्क पुरुष में -4.6-6.0 मिलियन/मिमी। वयस्क महिला में -4.2-5(1 मिलियन/मिमी एक वयस्क पुरुष में RBC की सामान्य संख्या 5.0 मिलियन/मिमी रुधिर होती है। लाल रुधिर कणिकाओं की सरचना उभयावतल तथा तश्तरीनुमा होता है। इसमें केन्द्रक नहीं होता है लेकिन ऊट एवं लामा इसके अपवाद है, उनमें केंद्रक पाया जाता है। केद्रका के साथ-साथ माइटोकॉन्ड्रिया, गॉल्जीकाय, राइबोसोम आदि अन्य प्रमुख अंग नहीं होते हैं। इसमें हीमोग्लोबिन नामक रंगा युक्त प्रोटीन होता है। जो ऑक्सीजन संवहन का कार्य करता है।