बखिरा bird sanctuary कहाँ स्थित है ?
संतकबीर नगर जनपद मुख्यालय खलीलाबाद से करीब 18 से 20 किमी दूर उत्तर दिशा में खलीलाबाद-मेहदावल मार्ग पर स्थित बखिरा कस्बे से तीन किमी पूर्वी भाग में स्थित है। इस पक्षी बिहार के विस्तृत भूभाग में विचरते पक्षियों को देखने के लिए सैलानी यहां आ सकें, इसके लिए बखिरा से 3 किमी दूर बखिरा सहजनवां मार्ग पर जसवल के पास उत्तर की ओर आधा किमी लंबी सड़क बनी है।
sant kabir nagar