बोकारो संयंत्र कहां स्थित है
बोकारो स्टील प्लांट झारखंड राज्य के बोकारो नगर में दामोदर नदी के तट पर स्थित भारत का सबसे बड़ा स्टील प्लांट हैं। झारखंड के शहर बोकारो में कई पर्यटन स्थल है, जिनमें से यह एक है। इस प्लांट की स्थापना सोवियत रूस के सहयोग से 1965 ई. में की गई थी। 'बोकारो स्टील प्लांट' देखने के बाद पर्यटक इसके पास स्थित कोयले की खदानों को देखने जा सकते हैं। यह स्टील प्लांट और खदानें पर्यटकों को बहुत आकर्षित करती हैं। प्लांट की ख़ूबसूरत तस्वीरों को पर्यटक अपने कैमरों में कैद करके ले जाते हैं।