रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा
टैगोर ने बांग्ला भाषा में 'जन गण मन' लिखा था जो बाद में भारत का राष्ट्रगान बना. इसके अलावा बांग्लादेश के राष्ट्रगान 'आमान सोनार बंगला' भी उन्हीं की कविता से ली गई. 'आमान सोनार बंगला' गीत 1905 में लिखा गया था. तीसरा देश श्रीलंका जिसके राष्ट्रगान में भी उनकी अमिट छाप दिखती है
Bangladesh