एशिया क्या स्थल रुद्ध देश कौन से हैं
एशिया के स्थलरुद्ध देश – अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान, मंगोलिया, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान, लाओस इस महाद्वीप पर अवस्थित स्थलरुद्ध देश हैं। कजाकिस्तान एशिया का सबसे बड़ा स्थलरुद्ध देश है, इसके बाद मंगोलिया एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्थलारुद्ध देश है।