स्टिंगर मिसाइलें कितनी तेज होती हैं? (A) 1904 में (B) 1905 में (C) 1906 में (D) 1908 में
Answer : गति 2.54 (750 मी/से) Explanation : स्टिंगर मिसाइल (Stinger Missile) को दुनिया की सबसे छोटी और हल्की मिसाइलों में से एक माना जाता है। इसे कहीं से भी उठाकर लॉन्च किया जा सकता है। इसके बेसिक वेरिएंट यानी FIM-92 Stinger का वजन 15.19 किलोग्राम होता है। जिसमें मिसाइल का वजन 10.1 किलोग्राम और लॉन्चर 5 किलो होता है। इस मिसाइल की लंबाई 1.52 मीटर होती है। इस मिसाइल के नोक पर एक किलोग्राम वजनी पारंपरिक हथियार लगा होता है. जिससे टारगेट पूरी तरह तबाह हो जाता है।