यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ कौन है? (A) राहुल सचदेवा (B) सोमा शंकर प्रसाद (C) अनिल अग्निहोत्री (D) मोहन लाल सेठ
Answer : सोमा शंकर प्रसाद Explanation : यूको बैंक के नए एमडी एवं सीईओ सोमा शंकर प्रसाद है। उन्होंने 4 जनवरी 2022 को यूको बैंक में एमडी एंड सीईओ का पदभार ग्रहण किया। यूको बैंक में शामिल होने से पहले उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक में उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया है।