माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन कौन है 2022 (A) बिल गेट्स (B) सत्य नडेला (C) जान डब्ल्यू थाम्पसन (D) स्टीव बाल्मर
Answer : सत्य नडेला Explanation : माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन सत्य नडेला है, जो माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ भी है। भारत में जन्मे सत्य नडेला को दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट कार्प का चेयरमैन 17 जून 2021 को बनाया गया। इससे पहले तक वे इस कंपनी के सीईओ हैं। लेकिन चेयरमैन बनने के साथ ही सीईओ का पद भी संभाले रहेंगे। कंपनी के सह-संस्थापक बिल गेट्स के बाद वह पहले ऐसे चेयरमैन होंगे, जो दोहरी भूमिका में काम करेंगे।