असम राइफल का महानिदेशक कौन है 2022
Answer : लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर Explanation : असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्रन नायर (Lt Gen Pradeep Chandran Nair) है। उन्होंने असम राइफल्स के 21वें महानिदेशक का पदभार 1 जून 2021 को ग्रहण किया। लेफ्टिनेंट जनरल नायर को सन् 1985 में सिख रेजिमेंट में शामिल किया गया था। उन्हें असम राइफल्स और पूर्वोत्तर का समृद्ध अनुभव है। वह पहले अर्धसैनिक बल में बटालियन महानिरीक्षक और कंपनी कमांडर रह चुके हैं।