ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक क्या है? Uttarakhand FRO Exam 2021 (A) 38वीं (B) 29वीं (C) 46वीं (D) 52वीं
Answer : 46वीं Explanation : ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2021 में भारत की रैंक 46वीं है। वर्ल्ड इनोवेशन इंडेक्स (GII) को विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO) द्वारा लॉन्च किया गया है, जो संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है। GII का उद्देश्य विश्व की 132 अर्थव्यवस्थाओं के संदर्भ में नवाचार रैंकिंग और समृद्ध विश्लेषण के बहु-आयामी पहलुओं पर पकड़ को मजबूत करना है।