विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज का निर्माण किस राज्य में हो रहा है? (A) मध्य प्रदेश (B) मणिपुर (C) तमिलनाडु (D) असम
B. Answer : मणिपुर Explanation : भारतीय रेलवे मणिपुर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का निर्माण कर रही है। इस पुल का निर्माण 141 मीटर की ऊंचाई पर किया जा रहा है और यह पुल 111 किलोमीटर लंबे जिरीबाम-इंफाल रेल परियोजना का हिस्सा है। इस परियोजना में 61 फीसद सुरंगें हैं। ऊंचाई के लिहाज से यह ब्रिज यूरोप के मोंटेनेग्रो के माला-रिजेका वायडक्ट (139 मीटर) के मौजूदा रिकार्ड को तोड़ देगा। भारतीय रेलवे की यह महात्वाकांक्षी योजना राजधानी मणिपुर को देश के ब्राड गेज नेटवर्क से जोड़ेगी। इस पुल पर निर्माण कार्य दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। पुल की कुल अनुमानित लागत 374 करोड़ रुपये है।