भारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है 2022 (A) झारखंड (B) उत्तर प्रदेश (C) बिहार (D) छत्तीसगढ़
Answer : बिहार Explanation : भारत का सबसे गरीब राज्य बिहार है। नीति आयोग के बहुआयामी गरीबी सूचकांक (एमपीआई) के अनुसार उसके बाद झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ का स्थान है। वही, बिहार में कुपोषितों की संख्या भी सबसे अधिक है। मातृत्व स्वास्थ्य से वंचित आबादी का प्रतिशत, स्कूली शिक्षा से वंचित आबादी, स्कूल में उपस्थिति और खाना पकाने के ईंधन तथा बिजली से वंचित आबादी के प्रतिशत के मामले में भी बिहार का सबसे खराब स्थान है। बहुआयामी गरीबी सूचकांक में मुख्य रूप से परिवार की आर्थिक हालात और अभाव की स्थिति को आंका जाता है।
बिहार