त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ का आयोजन कहां किया गया?
Answer : मालदीव Explanation : भारत, मालदीव और श्रीलंका ने द्विवार्षिक त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास ‘दोस्ती’ के 15वें संस्करण का मालदीव में आयोजन किया। वर्ष 2021 ‘दोस्ती’ त्रिपक्षीय तटरक्षक अभ्यास का 30वां वर्ष है। यह अभ्यास 20 नवंबर को शुरू हुआ था और 25 नवंबर को समाप्त हुआ था। त्रिपक्षीय अभ्यास ‘दोस्ती’ का आयोजन दोस्ती को और मजबूत करने, तीन देशों के तट रक्षकों के बीच सहयोग बनाने और आपसी परिचालन क्षमता बढ़ाने और इंटरऑपरेबिलिटी का अभ्यास करने के उद्देश्य से किया गया था।