इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष कौन हैं?
Answer : अहमद नसीर अल रायसी Explanation : इंटरपोल (Interpol) के अध्यक्ष अहमद नसीर अल रायसी (Ahmed Naser Al-Raisi) हैं। अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन निकाय ‘इंटरपोल’ ने इस्तांबुल में हुई वार्षिक आमसभा में 25 नवंबर 2021 को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अधिकारी को अपना अध्यक्ष चुना। इंटरपोल ने संयुक्त अरब अमीरात के गृह मंत्रालय में महानिरीक्षक मेजर जनरल अहमद नसीर अल रायसी को चार साल साल के लिए अध्यक्ष चुना।