इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 किसे मिला? (A) एंजेला मर्केल (B) संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (UNHCR) (C) प्रथम संस्था (D) सेंटर फॉर साइंस एण्ड एनवायरमेंट (CSE
Answer : ‘प्रथम’ (Pratham) संस्था Explanation : इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2021 ‘प्रथम’ संस्था को मिला है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के क्षेत्र में काम करने वाली समाजसेवी संस्था ‘प्रथम’ (Pratham) को साल 2021 के ‘इंदिरा गांधी शांति, निरस्त्रीकरण और विकास पुरस्कार’ (Indira Gandhi Peace Prize) के लिए 19 नवंबर 2021 को चुना गया।