पोचमपल्ली किस राज्य का भाग है?
Answer : तेलंगाना Explanation : पोचमपल्ली तेलंगाना राज्य का भाग है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित पोचमपल्ली गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) ने सर्वोत्तम पर्यटन गांवों में से एक चुना है। 2 दिसंबर 2021 को स्पेन के मैड्रिड में आयोजित यूएनडब्ल्यूटीओ महासभा के 24वें सत्र के मौके पर इसके लिए पोचमपल्ली को पुरस्कार दिया जाएगा। पोचमपल्ली गांव अपनी बुनाई शैली और ‘इकत’ साड़ियों के लिए जाना जाता है। इसलिए इसे सिल्क सिटी भी कहा जाता है।