आइएसए का 101वां सदस्य देश कौन बना है?
Answer : अमेरिका Explanation : आइएसए का 101वां सदस्य देश अमेरिका बना है। अमेरिका सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने में जुटे इंटरनेशनल सोलर एलायंस (ISA) का नया सदस्य बन गया है। ग्लासगो में काप-26 बैठक के दौरान अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जान केरी ने इससे संबंधित फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान भारत के वन व पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी उपस्थित थे। आइएसए का मुख्यालय गुरुग्राम में है। जिस तरह से पूरी दुनिया में प्रदूषण के खिलाफ मुहिम शुरू हुई है, उसे देखते हुए आइएसए की अहमियत आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है।