बुद्ध के बचपन का नाम क्या था ?
महात्मा बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था. महात्मा बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व में हुआ था. गौतम बुद्ध की माता का नाम महामाया था, जो कोलीय वंश की थी. इनके जन्म के 7 दिन के बाद इनकी माता का निधन हो गया था, इसके बाद में उनका पालन पोषण महारानी की छोटी सगी बहन ने किया था.गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्थान पर हुआ था .
Gautam
sidharth