नेशनल डिफेन्स अकादमी कहाँ है ?
Answer : खडकवासला, पुणे, महाराष्ट्र (Khadakwasla, Pune, Maharashtra) Explanation : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडकवासला, पुणे (महाराष्ट्र) में स्थित है। नेशनल डिफेन्स अकेडमी (एनडीए) National Defense Academy (NDA) देश के सर्वश्रेष्ठ सैन्य प्रशिक्षण संस्थानों में से एक हैं। इसकी स्थापना 'डिफेंस ट्रेनिंग' संस्था के रूप में 6 अक्टूबर, 1949 को हुई और अकेडमी की विधिवत् शुरूआत 26 जनवरी, 1955 को हुई थीं। यहां छात्रों को तीनों सेनाओं में अधिकारी के अनुरूप प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसके लिए यहां प्रतिवर्ष 300-350 युवाओं को एनडीए में प्रवेश मिलता है।