भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
Answer : भरत चक्रवर्ती Explanation : भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के प्रतापी राजा भरत चक्रवर्ती से है। वह प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव के ज्येष्ठ पुत्र थे। जैन और हिंदू पुराणों के अनुसार वह चक्रवर्ती सम्राट थे और उन्ही के नाम पर भारत का नाम 'भारतवर्ष' पड़ा। इसके अलावा इसी तरह की बात विष्णुपुराण (2,1,31), वायुपुराण (33,52), लिंगपुरान (1,47,23), ब्रह्माण्डपुराण (14,5,62), अग्निपुराण (107,11–12) और मार्कण्डेय पुराण (50,41) में भी आयी है।