किस तारामंडल के तारे ध्रुवतारे को ओर संकेत करते हैं?
ध्रुवतारा (Polaris) का संकेत सप्तऋषि तारामंडल से प्राप्त होता है।
Answer : सप्तऋषि यह पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर खड़े व्यक्ति के शिरो बिन्दु पर स्थित है, अर्थात् इसकी किरणें पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर 90° का कोण बनाती हैं। ध्यातव्य है कि ध्रुव तारा के किरणों के पृथ्वी के धरातल है कि ध्रुव तारा के किरणों के पृथ्वी के धरातल पर आपतन कोण के आधार पर पृथ्वी के आक्षांशों का निर्धारण किया जाता है।