किस घटना के कारण आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है?
सूर्य से आने वाला प्रकाश जिसमे कई रंग होते है,जब वायुमंडल से होकर गुजरता हे तब हवा के अणुओ तथाधूल के छोटे छोटे कणों से इसका परकीर्णन होता हे।बैंगनी व् नीले रंग का प्रकीर्णन लाल रंग की तुलना में 16 गुना अधिक होने के कारण नीला व् बैंगनी रंग चारो और बिखर जाता हे।यही बिखरा हुआ प्रकाश हमारी आँखों में पहुँचता हे व् आकाश हमे नीला दिखाई देता हे।