अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड किस खिलाड़ी के नाम हैं
Answer : इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) Explanation : सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) है। इंग्लैंड वनडे टीम के कप्तान इयोर मॉर्गन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले कप्तान 5 अगस्त 2020 को बने। मॉर्गन (106) ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 4 छक्के लगाए। उनके तीनों फॉर्मेट में 215 छक्के हो गए हैं। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (211) को पीछे छोड़ा। मॉर्गन का यह 14वां वनडे शतक भी है। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 44 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद मॉर्गन ने बेंटन (58) के साथ चौथे विकेट के लिए 146 रन जोड़े। बेंटन के करिअर की यह पहली फिफ्टी है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने भी 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। पूरी टीम 49.5 ओवर में 328 रन बनाकर आउट हो गई। टॉम करेन 38 रन बनाकर नाबाद रहे।
ग्रीम स्मिथ स्मिथ ने प्रोटियास टीम की कप्तानी कुल 286 अंतरराष्ट्रीय मैचों में की जिसमें 108 टेस्ट, 149 वनडे और 27 टी20 मैच शामिल हैं।