ओवेन मेरिडिथ' के नाम से किसे जाना जाता है?
लॉर्ड लिटन प्रथम भारत का 1876 ई. से 1880 ई.) तक वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल रहा। इसका पूरा नाम 'रॉबर्ट बुलवेर लिटन एडवर्ड' था, जिसका जन्म-8 नवम्बर, 1831 को लन्दन, इंग्लैण्ड में हुआ था और मृत्यु-24 नवम्बर, 1891 ई. को पेरिस, फ़्राँस में हुई। इसका एक उपनाम 'ओवेन मेरेडिथ' भी था। अपने जीवनकाल में ये एक कवि के रूप में भी प्रसिद्ध रहा। वह एक विद्वान शासक था और उसका व्यक्तित्व बाहर से देखते ही विशिष्ट प्रतीत होता था।