पाकिस्तान में कौन सी मुद्रा चलती है
पाकिस्तान की मुद्रा पाकिस्तानी रुपया (Pakistan Rupee) है। भारत की स्वाधीनता के साथ-साथ पाकिस्तान भी एक स्वतंत्र राष्ट्र बनकर 14 अगस्त, 1947 को विश्व पटल पर आया। पाकिस्तान दक्षिण एशिया में स्थित एक इस्लामी गणराज्य है। इसका मैदानी भाग उर्वर है तथा अर्थव्यवस्था का आधार कृषि है। पाकिस्तान को एक अलग मुस्लिम राष्ट्र बनाये जाने का विचार सर्वप्रथम एक कवि-दार्शनिक मोहम्मद इकबाल द्वारा वर्ष 1930 में सामने लाया गया।