दांडी यात्रा में गांधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था
एक साल तक चला था सत्याग्रह, 80 हजार लोगों को हुई थी जेल लगभग 25 दिन बाद 6 अप्रैल 1930 को 241 मील की दूरी तय कर यह यात्रा दांडी पहुंची थी। तत्पश्चात गांधी ने कच्छ भूमि में समुद्र तल से एक मुट्ठी नमक उठाकर अंग्रेजी हुकूमत को सशक्त संदेश दिया और नमक कानून को तोड़ा। यह आंदोलन तकरीबन एक साल तक चला।