शेरशाह सूरी को कहां दफनाया गया
शेरशाह का मकबरा सासाराम बिहार में स्थित है इसे स्वयं शेरशाह ने झील के बीच ऊंची कुसी देकर बनवाया था। इसकी डिजाइन मुस्लिम है लेकिन इसके भीतरी भागों में हिंदू तीरा ब्रैकेट और पटाई के तीरों के ऊपरी भागों का सुदंर प्रयोग किया गया है। बतादें कि इस प्रकार के प्राचीन एवं मध्यकालीन भारतीय इतिहास से संबंधित प्रश्न अक्सर पूछे जाते है। जिसके उत्तरों भी कभी नहीं बदलते है। इसलिए अगर आप संघ एवं राज्य सिविल सेवा या राज्यस्तरीय किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है, तो इन्हें अच्छी तरह से याद कर लें। ताकि गलती की कोई संभावना न रहें।